आगंतुक गणना

4519167

देखिये पेज आगंतुकों

मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा मेरा गाँव मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत मलिहाबाद ब्लॉक के बेलगढ़ा गॉंव में 27 दिसम्बर, 2016 को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वैज्ञानिकों एवं किसानों के बीच आम एवं अन्य फसलों की समसामयिक समस्याओं पर चर्चा हुई तथा किसानों की समस्याओं का निदान बताया गया। किसानों द्वारा आम के बगीचों में गुजिया (Mealy bugs) के प्रकोप की समस्या बतायी गयी जिसके निदान हेतु वैज्ञानिकों द्वारा आम के पेड़ों में तने के चारों तरफ 15-20 सेमी मिट्टी चढ़ाने के बाद क्लोरपाइरीफास डस्ट (250 ग्राम प्रति पेड़) के बुरकाव का प्रदर्शन कर दिखाया गया। गोष्ठी के दौरान डॉ. घनश्याम पाण्डेय, प्रधान वैज्ञानिक एवं डॉ. ए.के. त्रिवेदी, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा बेलगढ़ा एवं लद्यौसी के किसानों/बागवानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड ग्राम प्रधान, श्री राजेश यादव को सौंपे गये।